कुसमी क्षेत्र के किसानों के खाते में कब लौटेगी उनकी राशि यह सोचकर किसान है काफी परेशान ।
राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी सहकारी बैंक में कुछ दिन पहले लगभग 14 से 15 करोड़ की राशि का हेराफेरी करते हुए किसानों के खाते से एक /एक लाख, सहित पचास हजार की राशि बिना खाद एवं नगद राशि लिए ही किसानों के खाते से लगभग 14 से पंद्रह करोड़ रुपए की राशि को बैंक के ही मास्टरमाइंड तथाकथित अधिकारी /कर्मचारी के द्वारा गमन कर लिया गया है , जिसकी शिकायत लगभग एक से दो माह पहले बलरामपुर कलेक्टर सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी से लेकर सांसद एवं विधायक तक पहुंच चुकी है , मगर आज दिनांक तक जांच करने के नाम पर लगभग दो माह हो गया , मगर किसी भी प्रकार से इस क्षेत्र के किसानों की राशि का आता पता नहीं चल पा रहा है जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे है , अब देखना यह है कि किसानों की राशि को गमन करने वाले इस बैंक के अधिकारी / कर्मचारी के ऊपर किसी भी प्रकार से प्रशाशन द्वारा कार्यवाही करते हुए उसके निजी संपति से वसूली करते हुए किसानों के खाते में गमन की गई राशी का उनके खाते में समायोजन किया जा रहा है या फिर काफी पहुंच रखने वाला तथाकथित बैंक के अधिकारी / कर्मचारी द्वारा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से साठ गांठ कर इस मामला का रफा दफा कराने में सक्षम होंगा ।
किसानों ने दिया हड़ताल करने की चेतावनी ।
उपरोक्त मामला में अगर दोषी बैंक के अधिकारी /कर्मचारी के ऊपर किसी भी प्रकार की जांच उपरांत कार्यवाही नहीं की जाती है साथ ही किसानों के खाते से गमन की गई राशि का अगर उनके खाते में समयानुसार समायोजन नहीं किया जाता है तो कुसमी क्षेत्र के किसान अंतिम समय में बैंक के सामने हड़ताल करने की चेतावनी देने की बात कह रहे है , जिससे उनकी राशि उनके खाते में वापस हो सके ।
सरगुजा सांसद, सामरी विधायक बलरामपुर कलेक्टर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से समाचार के माध्यम से किसानों ने की उनके खाते से आहरण की गई राशि को दिलाने की मांग ।
कुसमी क्षेत्र के किसानों द्वारा समाचार के माध्यम से सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, बलरामपुर कलेक्टर सहित इस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी से किसानों के खाते से गमन की गई राशि को दिलाने की मांग की गई है , इनका कहना है कि काफी दिन से इस विषय में विभाग द्वारा जांच किया जा रहा है , अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी हम लोगों की नहीं मिल पा रही है कि हम लोग का राशि कहा गया , राशि आहरण करने वाला बैंक का कर्मचारी बेख़ौफ़ घूम रहा है , अतः अब खेती किसानी करने का समय आ रहा है , हम लोगों की राशि को दिलाने की कृपा किया जाए अगर इस प्रकार से समय रहते हुए हम लोगों के मांगो पर विचार नहीं किया जाता है तो अंत समय में बाध्य होकर हम सभी किसान हड़ताल करने पर बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होंगी ।
उपरोक्त विषय को लेकर किसानों के मन में है डर की जिस बैंक के अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा इस प्रकार का कृत किया गया है वह अधिकारी /कर्मचारी शायद ऊंची पहुंच वाला है हम लोगों के राशि को इधर उधर बाट कर कही इस जांच को अपने पक्ष में न कर ले |
निलंबित सहायक लेखापाल जगदीश बुनकर।
इस विषय में इस बैंक के में वर्तमान निलंबित सहायक लेखापाल जगदीश बुनकर द्वारा मीडिया से फोन पर हुई चर्चा के दौरान बताया गया गया कि मेरा एवं पूर्व में रहे कमल साय पैकरा जो कि शाखा प्रबंधक थे अभी रिटायर्ड हो चुके है , हम सभी के आई डी का मिस यूज करके के बैंक के एक अधिकारी /कर्मचारी द्वारा इस प्रकार से किसानों के खाते से राशि गमन किया गया है हम लोगों को इस विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है , इस बैंक का ही एक अधिकारी कर्मचारी है जिसके द्वारा ऐसा कृत किया गया है मै नाम बताना नहीं चाहता हूं आप सभी लोग उस तथाकथित अधिकारी कर्मचारी को अच्छी तरह से पहचानते है , मुझे वर्तमान में इसी विषय को लेकर मुझे निलंबित कर दिया गया है , मै काफी परेशान हूं ।मैं यही कहूंगा कि इसकी उचित जांच हो एवं दोषी बैंक के अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए, जिनके द्वारा किसानों की राशि का हेराफेरी किया गया है।


0 Comments