कुसमी अस्पताल में उल्टी दस्त से दो दर्जन मरीज हुए परेशान ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर। 

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक मौसम के बदलने से विगत दो दिनों के अंतराल में आदिवासी सुदूर अंचल क्षेत्र कुसमी से लगभग 70 किलोमीटर दूर से 15 मरीज आज रात्रि लगभग 11 बजे कुसमी अस्पताल में एंबुलेंस से लाया गया, जहां ज्यादातर छोटे छोटे बच्चों के साथ उनके माता पिता उल्टी दस्त से पीड़ित है , इसी प्रकार कुसमी विकासखंड के रामनगर पंचायत , नीलकंठपुर पंचायत , नवडीहा पंचायत सहित पुरानपानी ग्राम से दर्जनों उल्टी दस्त के मरीज कुसमी अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यहां पर पदस्थ डॉक्टर के द्वारा किया किया जा रहा है, वर्तमान में सभी मरीज की हालत डॉक्टर द्वारा ठीक होना बताया जा रहा है ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी प्रभारी बी एम ओ मिथलेश पैकरा ।

कुसमी बी एम ओ मिथलेश पैकरा से इस विषय में पूछे जाने पर बताया गया कि सभी मरीज सुरक्षित है , सभी मरीज का इलाज चल रहा है , मौसम के बदलाव के चलते उल्टी दस्त की शिकायतें इस क्षेत्र से ज्यादा आ रही हैं, सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मौसम के बदलने के साथ साथ इस क्षेत्र में वर्तमान समय में उल्टी दस्त होने की शिकायत से मरीज काफी संख्या कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होते हुए नजर आ रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग को इस विषय में गंभीर रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है जिससे क्षेत्र में उल्टी दस्त जैसी बीमारी पर समय रहते हुए रोकथाम किया जा सके।





Post a Comment

0 Comments