राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी सामरी पाठ से लगे हुए झारखंड सीमा ओरसापाठ में बीती रात सड़क में कार्य कराए जा रहे मुंशी अयूब खान पिता हमीबूद्दीन उम्र लगभग 55 वर्ष की नक्सलियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की खबर प्राप्त हुई है ,वहीं सड़क निर्माण कार्य में जे सी बी से कराए जा रहे जे सी बी को जला कर नष्ट कर दिया है ।
इस घटना को अंजाम देने की बात को लेकर वहां पर निवासरत लोगों में स्पष्ट कोई खबर नहीं है , मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में शायद ले वी नहीं मिलने की वजह से नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर झारखंड पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पहुंच चुके है मगर मृतक परिवार के साथ साथ ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के लोग मृतक को लेकर हड़ताल में बैठ गए है इनका कहना है कि प्रशासन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करें तभी मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।



0 Comments