कुसमी में भव्य रूप से मनाया गया भगवान परशुराम की जयंती ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।

कुसमी नगर पंचायत अंतर्गत आज दिनांक 30/4/25 को भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, शिव मंदिर प्रांगण से होकर मुख्य मार्ग होते हुए बाजे गाजे के साथ पूजा अर्चना करते हुए सब्जी मंडी के पास परशुराम भगवान की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। परशुराम भगवान जयंती के इस शुभ अवसर पर परशुराम भगवान  के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पण करते हुए मंत्रोचारण करते हुए पूजा अर्चना करते हुए ब्राह्मण समाज द्वारा झंडा स्थापित किया गया ।

आज के इस परशुराम भगवान जयंती के अवसर पर कुसमी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश वैध एवं जिला उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि  सर्व ब्राह्मण समाज को एक जुट होकर रहने की सलाह देते हुए समाज में उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही गई, जिससे ब्राह्मण समाज का सनातन धर्म में  पूर्व की तरह एक अलग  पहचान बनी रहे । सनातन धर्म के प्रति  अच्छे कार्य करते हुए शुरू से ही ब्राह्मण समाज हमेशा समाज में अग्रणी रहा है , इसी प्रकार अच्छे कर्म और अच्छे कार्य  करने की सलाह समाज के लोगों को दी गई ।जिससे सनातन धर्म की रक्षा हो सके । 

आज के इस परशुराम जयंती के अवसर पर कुसमी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश वैध, जिला उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी , परमेश्वर मिश्रा , उमेश्वर ओझा , नागेंद्र तिवारी , उपेंद्र तिवारी ,  श्रवण दुबे, शशांक दुबे , राकेश भारती, मनोज तिवारी , रवींद्र ओझा , पुष्पेंद्र ओझा , अरुण तिवारी , रमेश  पांडेय , सुनील तिवारी , पंकज दुबे , नितेश तिवारी , दिनेश तिवारी , हरकेश भारती , नितेश भारती , शुभम तिवारी , नवीन तिवारी , राजेश गिरी , अनुज पांडेय ,  प्रफुल दुबे , सुशील दुबे , सतेंद्र दुबे , उमेश पांडेय सहित काफी संख्या में विप्र समाज से पुरुष एवं महिलाएं सहित ब्राह्मण समाज के  नवयुवक उपस्थित होकर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण  योगदान दिए ।



Post a Comment

0 Comments