राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा लंबे समय से जनता की मांग को पूरी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कुसमी के प्रांगण में अपने मद से 30 लाख रुपए की राशि सामुदायिक भवन हेतु देते हुए आज इस सामुदायिक भवन कार्य को शुभारंभ कराने हेतु मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल होकर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया ।कुसमी अनुविभाग में वर्तमान में सिविल कोर्ट की व्यवस्था करने हेतु तहसील प्रांगण कार्यालय के पास अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास के प्रांगण में पूजा अर्चना करते हुए शिलान्यास किया गया ।
आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम में पूजा अर्चना करने के पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत ,कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत ,भाजपा मंडल अध्यक्ष , शशि टोप्पो , अधिवक्ता श्रवण दुबे , इंद्रदेव नाग द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया कि कुसमी में सिविल कोर्ट की बहुत ही आवश्यकता थी , आए दिन न्यायालय के मामले में बहुत दिन से राजपुर में सिविल कोर्ट में कुसमी के दूरस्थ क्षेत्र से सभी व्यक्ति को आना जाना पड़ता था , जिसके चलते कोर्ट के काम काज में देरी होने के चलते दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले व्यक्ति राजपुर जाकर एक ही दिन में अपने घर में लोग नहीं पहुंच पाते थे , जिसकी कमी को देखते हुए कुसमी में एक सिविल कोर्ट की अत्यंत आवश्यकता थी , जिसे आज सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा तत्कालीन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु वर्तमान समय में सामुदायिक भवन के नाम से अपने मद से 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करते हुए आज इस भवन की शिलान्यास किया गया , जिसका कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत सेमरा को सौंपा गया है ,जो कि कुसमी क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात है , कुसमी में सिविल कोर्ट खुल जाने से कुसमी से दूरस्थ आदिवासी अंचल के लोग अब कोर्ट में एक ही दिन में न्यायालय का एक ही दिन में अपना काम कार्य करते हुए समयानुसार अपने घर पहुंच पाएंगे ।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा यह भी कहा गया कि मुझसे जितना बन पाएगा मैं अपने इस गृह ग्राम क्षेत्र में आवागमन , शिक्षा , पर्यटक स्थल के विकास कार्य हेतु लोगों के मूलभूत सुविधाओं हेतु विकास कार्य करने हेतु हमेशा तैयार है । आप लोग मुझे जैसा भी जरूरत पड़े जनता की सेवा के लिए कुछ भी जरूरी कार्य हो तत्काल फोन के माध्यम से या गृह ग्राम में आने पर मुझे अवगत कराने की कृपा करें।
एस डी एम करुण डहरिया कुसमी ।
कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज को स्वागत भाषण देते हुए कहा गया कि इस आदिवासी सुदूर अंचल में कुसमी में सिविल कोर्ट का लगना बहुत ही जरूरी था , बहुत लंबे समय के बाद बार बार मांग करने पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा अपने मद से 30 लाख रुपए की स्वीकृति सामुदायिक भवन के नाम से दी गई है , जिसका आज भूमि पूजन करते हुए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया किया गया , जिसके लिए हम सभी लोग सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज का हमेशा आभारी रहेंगे।
इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष सिन्हा द्वारा किया गया ,साथ ही इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कुसमी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव नाग द्वारा किया गया ।
आज के इस शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, तहसीलदार सुनील कुमार गुप्ता , सामरी तहसीलदार शशिकांत दुबे , कुसमी नायब तहसीलदार शर्मा सहित अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कुसमी केरकेट्टा , आर ई एस एस डी ओ सुदर्शन उरांव, कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कुसमी अरविंद विश्वकर्मा, थाना प्रभारी कुसमी ललित यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कुसमी रेंजर कालिदास राम , भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि टोप्पो , वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भारती, विजय गुप्ता , विनोद गुप्ता, बालेश्वर राम,नितेश तिवारी , दिलीप गुप्ता , अधिवक्ता श्रवण दुबे, बसंत राम, इंद्रदेव नाग, मो इर्शाद, सहित पार्षद अंजू सिन्हा, सहित काफी संख्या में पार्षद गण सहित सेमरा सरपंच के साथ साथ अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण जनता के साथ साथ कुसमी के अन्य सभी नागरिकगण उपस्थित होकर आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिए ।




0 Comments