सबाग क्षेत्र में चल रहा है जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 छाता छाप का जोर शोर से चुनाव प्रचार प्रसार।

 राकेश भारती CG आज की आवाज न्यूज कुसमी / बलरामपुर 



जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 09 चांदो सामरी क्षेत्र से आगामी होने वाले जिला पंचायत सदस्य चुनाव हेतु दिनांक 17/2/25 को होने वाले चुनाव में सहज, सरल,शिक्षित,मृदुभाषी मिलनसार सुयोग्य महिला प्रत्याशी भाजपा समर्थित कुमारी संजीता नगेशिया द्वारा अपना चुनाव चिन्ह छाता छाप पर वोट मांगते हुए संबाग बाजार में आम जनता के बीच हाथ जोड़कर वोट मांगी गई , तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुमारी संजीता नगेशिया के लिए छाता छाप में वोट मांगते हुए जिताने हेतु जनता से अपील की गई । इनके द्वारा छाता छाप में वोट मांगते हुए भाजपा सरकार के सहयोग से क्षेत्र में विकाश करने का वादा सामरी चांदो क्षेत्र क्रमांक 09 में सर्वांगीण विकास करने की बात कही गई ।




आज के इस सबाग के चुनावी प्रचार प्रसार में जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार कुमारी संजीता नगेशिया , प्रीति नगेशिया, सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता जन्मजय सिंह , उमेश्वर ओझा , शिव शंकर शुक्ला,रामानंद यादव ,श्याम सुंदर सिंह ,राकेश भारती , दीपक गुप्ता , रमेश गुप्ता, अर्जुन यादव , दिनेश नगेशिया, सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा छाता छाप में वोट मांगते हुए जनता से अपील की गई , साथ ही सबाग बाजार में जितने के बाद हैंडपंप खुदवाने की बात कही गई।


राकेश भारती (प्रधान संपादक) (CG आज की आवाज) न्यूज कुसमी ।


Post a Comment

0 Comments