CG आज की आवाज न्यूज राकेश भारती कुसमी / बलरामपुर:
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत कुसमी से सामरी मुख्य मार्ग पी डब्लू डी विभाग के माध्यम से नवीन एग्रो कंस्ट्रक्शन द्वारा निविदा के माध्यम से लगभग 28 करोड़ 15 लाख की राशि से शासन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मुख्य सड़क निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है । इस सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कुसमी से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर कुसमी सामरी रोड मुख्य मार्ग गजाधरपुर में नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य गुणवतविहीन तरीके से करवाया जा रहा है।
नाली निर्माण में एक से डेढ़ फिट में सरिया बांध कर नाली का निर्माण कार्य बिना किसी विभाग के उपयंत्री की गैरमौजूदगी में घटिया बालू का उपयोग करते हुए विभाग से साठ गांठ कर नाली का निर्माण कराया जा रहा है ।
पुलिया निर्माण में पीलींथ लेबल पर सरिया न देकर घटिया स्तर के बालू से कराया जा रहा है पुलिया निर्माण।
कुसमी सामरी सड़क निर्माण कार्य में गजाधरपुर के पास पुलिया निर्माण करते समय पीलिंथ लेबल से किसी भी प्रकार से सरिया नहीं लगाया गया है, पुलिया में कंक्रीट का कार्य लगभग 1 मीटर से ऊपर करने के बाद सरिया लगाकर पुलिया का निर्माण 20 एम एम गिट्टी के जगह पर 30 एवं 40 एम एम गिट्टी का उपयोग कर एजाक्स के माध्यम से मिट्टी रहित बालू के साथ पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है , जिससे ग्रामीण जनता सहित आस पास के लोगों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी ढंग से नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है , जिसकी सही तरीके से गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य नहीं होने पर जल्द ही पुलिया एवं नाली टूटने की उम्मीद है , बड़े दिन बाद इस कुसमी सामरी सड़क का निर्माण शासन द्वारा कराया जा रहा है , सही तरीके से नहीं बनने पर फिर ग्रामीण जनता को भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस मार्ग में बॉक्साइट परिवहन भी प्रतिदिन होता है , जिससे भारी वाहन का हमेशा आवागमन इस मार्ग में होते रहता है |
विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगे है चुनाव में, सड़क निर्माण कार्य को देखने वाला कोई नहीं ।
वर्तमान समय में नगरीय निकाय सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभाग के अधिकारी कर्मचारी का ड्यूटी लग जाने के कारण आनन फानन में मौका का फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा लगातार नाली एवं पुलिया में गुणवतविहीन तरीके से निर्माण का कार्य धड़ले से करवाया जा रहा है ,
ठेकेदार द्वारा पेटी कॉन्टेक्ट के माध्यम से कराया जा रहा है नाली पुलिया का सड़क निर्माण कार्य।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क निर्माण कार्य में नाली एवं पुलिया सहित अन्य प्रकार के कॉन्क्रीट कार्य स्वयं न करते हुए किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से पेटी कॉन्टेक्ट के माध्यम से कराने की बात सामने आ रही है जिससे शायद नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य गुणवतविहीन तरीके से कराया जा रहा है|






0 Comments