राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सहकारी बैंक सरगुजा संभाग के अध्यक्ष रामकिशुन सिंह द्वारा वाराणसी में असम राज्य के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मिलकर खैरवार समाज की जो जाति में त्रुटि है उसे सुधरवाने की बात कहते उन्हें मार्च माह 2026 में बलरामपुर जिला में आने का निमंत्रण दिया गया ।
जिसपर पहल करते हुए असम राज्य के राज्यपाल लक्ष्मण सिंह द्वारा निमंत्रण स्वीकार करते हुए मार्च माह में बलरामपुर जिला में आने हेतु अपनी सहमति दी गई , आज के इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में निमंत्रण देते समय सरगुजा संभाग के सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामकिशुन सिंह सहित खैरवार समाज के प्रांताध्यक्ष बुद्धदेव सिंह ,मंगरू राम , प्रदेश सचिव , जगरनाथ सिंह , गाजीपुर से बिनोद खैरवार सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Comments