राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
नव पदस्थ केंद्रीय सहकारी मर्यादित सहकारी समिति बैंक सरगुजा संभाग के अध्यक्ष राम किशुन सिंह द्वारा आकस्मिक धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें धान खरीदी केंद्र लटोरी शाखा , अंबिकापुर के नमनाकला धान खरीदी समिति सहित कल्याणपुर समिति का आकस्मिक निरीक्षण कर किसानों के द्वारा बिक्री की गई धान की राशि को समयावधि में भुगतान करने का निर्देश संबंधित बैंक के मैनेजर को देते हुए ऑनलाइन टोकन देने की व्यवस्था सहित सभी धान खरीदी समितियों में बरदाना की उचित व्यवस्था , धान परिवहन करने की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने की बात कही गई । क्षेत्र के किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही गई ।साथ ही लटोरी बैंक के अधिकारी को प्रत्येक किसान को 50000 पचास हजार रुपए तक भुगतान करने का निर्देश दिया गया, जिससे किसान अपना खेती गृहस्थी को समयानुसार अच्छे तरीके से कर सके ।

0 Comments