राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/कुसमी ।
वन विभाग कुसमी को मिली बड़ी सफलता ।
बलरामपुर वन मंडलाधिकारी बलरामपुर के अंतर्गत कुसमी वन विभाग के अंतर्गत दिनांक 27/12/25 को डबलू सी सी बी वन मंडल एवं एस डी ओ वन विभाग के मार्गदर्शन में जशपुर ,बलरामपुर ,कुसमी के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर वन प्राणी की हत्या कर उनका व्यवसाय करने वाले 4 आरोपियों को मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जशपुर रोड बाबा चौक के पास बताए गए हुलिया अनुसार पहचान करने पर 2 व्यक्ति खड़े पाए गए, जिनसे पूछ ताछ करने पर पता प्रभु सोनवानी पिता स्व रामखेलावन सोनवानी , जाति घासी उम्र 43 वर्ष निवासी बनौरा थाना बलरामपुर एवं निखिल सरकार पिता बीटू भूषण जाति नमोशुद्र उम्र 60 वर्ष निवासी संतोषी नगर जिला बलरामपुर छ ग का होना बताया , वही विजय पिता बासुदेव उम्र 40 वर्ष जाति घासी , बसंत पिता जमुना उम्र 32 वर्ष जाति तुरीया निखिल सरकार के बैग से तलाशी लेने पर बैग से दो पॉलीथिन में पेंगुलिन कहट शल्क पाया गया ,जिसके वैध दस्तावेज मांगने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया गया।
जिसका मौके पर वीडियो ग्राफी एवं जी पी एस रीडिंग कराई गई , साथ ही इनके द्वारा इस व्यवसाय में संलिप्त 2 अन्य व्यक्तियों का होना भी बताया गया जो 1 लाख रकम लेकर इस कहट को बिक्री करने के फिराक में थे , इस कहट को झारखंड के भंडरिया जंगल से मिलना बताया गया , इनके बताने के अनुसार अन्य दो आरोपियों भी को पकड़ कर कुसमी वन विभाग अंतर्गत लाकर पंचनामा तैयार कर इन सभी 4 आरोपियों को राजपुर न्यायालय में भेजा गया , जहां से गंभीर अपराध होने में संलिप्त पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 44, 49 ,49 B 51 के तहत कार्यवाही कर इन चारों आरोपियों को रामानुजगंज न्यायालय भेज दिया गया ।




0 Comments