कुसमी में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया छठ महापर्व का त्यौहार ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

कुसमी नगर पंचायत सहित कुसमी विकासखंड अंतर्गत कई स्थानों पर सूर्य उपासना की इस छठ महापर्व की त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, इस छठ महापर्व त्यौहार को लेकर नगर पंचायत कुसमी में कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद विश्वकर्मा , सहित नगर पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदगण कुसमी, नागरिकगण के सहयोग से इस वर्ष छठ घाट पर वनारस से गंगा आरती करने हेतु विद्वान पंडित को बुलाकर सायं काल एवं सुबह काल में मंत्रोचारण के साथ गंगा आरती का आयोजन किया गया|

जिससे कुसमी नगरवासी सहित उपस्थित नागरिकगण द्वारा इस अवसर पर गंगा आरती का आनंद उठाते हुए इस प्रकार से आयोजन करने पर काफी सराहना की गई ।

छठ महापर्व के अवसर पर बनारस पधारे हुए विद्वान पंडित द्वारा कुसमी छठ घाट पर की गई गंगा आरती ।

इस छठ महापर्व के अवसर पर व्रतधारी सूर्य देव की उपासना करते हुए कुसमी राजा तालाब के पास सहित कुसमी सामरी रोड कंजिया ग्राम पंचायत में बिनगंगा नदी के पास एवं ग्राम पंचायत सामरी , सबाग, कमलापुर , मदगुरी, चांदो सहित अन्य जगहों पर इस छठ महापर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाते हुए सूर्य देवता को दूध एवं गंगा जल का अर्घ्य देकर सभी छठ महापर्व करने वाले व्रतधारियों द्वारा स्वयं पूरे परिवार, सहित पूरे क्षेत्र में खुशहाली बने रहे ऐसी कामना सूर्य देवता से की गई।



Post a Comment

0 Comments