कुसमी एस डी एम करुण डहरिया की पहल पर ग्रामीण हुए आश्वस्त , सरपंच एवं राशन दुकानदार को बुलाकर हितग्राहियों को एस डी एम द्वारा राशन वितरण करने हेतु दिया गया निर्देश ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीनगर के ग्रामीण जनता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी करुण डहरिया के पास राशन नहीं वितरण करने की शिकायत लेकर राशन वितरण कराने हेतु निवेदन किया गया , जिस पर पहल करते हुए तत्काल कुसमी एस डी एम करुण डहरिया ग्राम पंचायत मोतीनगर के सरपंच सहित राशन वितरण करने वाले संचालक को बुलाकर राशन वितरण नहीं करने का कारण पूछा गया , जिसपर राशन वितरण करने वाले दुकानदार द्वारा राशन मशीन के सही तरीके से नहीं चलने के चलते राशन वितरण नहीं किया जाना बताया गया , जिस पर खाद्य निरीक्षक को निर्देश देते हुए उक्त दुकान की जांच कर तत्काल ग्रामीण जनता को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया, जिससे एस डी एम करुण डहरिया के द्वारा की गई इस पहल पर आश्वस्त होकर ग्रामीण जनता अपने घर वापस हुए ।

Post a Comment

0 Comments