राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।
कुसमी सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. वि. कुसमी के छोटे छोटे बालक /बालिकाओं द्वारा आज दिनांक 04/08/2025 दिन - सोमवार को स.शि.मं. कुसमी के प्राथमिक विभाग के भैया/ बहिनों द्वारा शिवमंदिर कुसमी से गंगाजल उठाकर कावर लेकर शिव मंदिर कुसमी में शिव शंकर /पार्वती माता सहित मंदिर में सभी विराजमान देवी ,देवताओं के ऊपर जलाभिषेक कर अपने लिए एवं पूरा नगरवासी सहित विश्व के सभी लोगों के लिए सुख चैन शांति बनी रहे ऐसी प्रार्थना भगवान भोले शंकर एवं पार्वती माता से की गई , बच्चों द्वारा इस भक्तिमय कावर यात्रा को शिशु मंदिर प्रांगण से चलकर शिव मंदिर तक पैदल यात्रा कर जाते समय बहुत मनमोहक दृश्य देखने को मिला , जिससे आस पास के व्यक्तियों में इस कावर यात्रा को लेकर भक्ति के साथ साथ भोलेनाथ के प्रति काफी श्रद्धा एवं विश्वास देखने को मिला , भैया / बहिन कांवर लेकर पंक्तिबद्ध शहर के मुख्य मार्ग से होकर सावन मास में जल चढ़ाना उनके अंदर आस्था , भक्ति और समर्पण को जागृत करते हुए नगरवासीयो द्वारा भैया/ बहिनों का स्वागत कर कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रशंसा की गई । इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य अशोक तिवारी के मागर्दशन में विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाएं द्वारा कराया गया । आज के इस कावर यात्रा को प्रोत्साहित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्जू गुप्ता , नमिता चौबे , अंजु चौबे , माधुरी सिंह ,अनुराधा वर्मा , शिवचरण श्रीवास , पारसनाथ आचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।

0 Comments