राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
हड़ताल को सफल बनाने हेतु अधिकारी /कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों से किया अपील ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को *मोदी की गारंटी* के तहत निम्नांकित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है।
सरकार द्वारा कर्मचारी हित में इन मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। शासन द्वारा हमारे अधिकारों का सतत हनन किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी किए जा रहे महंगाई भत्ता के आदेशों में एरियर्स एवं देय तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण अधिकारी /कर्मचारियों में भ्रामक स्थिति निर्मित हो गई है। इस तरह शासन द्वारा लगातार अधिकारियों कर्मचारियों के न्यायायिक अधिकारों का हनन करते हुए आर्थिक हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है ।


0 Comments