राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कलेक्टर बलरामपुर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में जांचोपरांत थाना शंकरगढ़ में FIR दर्ज कराई गई है। जिसमें 04 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल किया जा चुका है। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर आज 04 अन्य आरोपियों क्रमशः 1 समसुद्दीन अंसारी , 2 आबिद अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी ,3 शिवनारायण रवि कंप्यूटर ऑपरेटर एवं उमाशंकर पैकरा को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी अंक सूची तैयार करने में इनकी मुख्य भूमिका रही है।
समसुद्दीन अंसारी अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर एवं कुसमी का प्रमुख संचालकर्ता है वहीं समसूदीन अंसारी का पुत्र आबिद अंसारी अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर का प्राचार्य है। आंगन बाड़ी सहायिका के पद पर हुए नियुक्ति में 04 आरोपियों में से तीन को अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर से फर्जी अंकसूची तैयार कर दिया गया है वहीं 01 आरोपी को अजीजी पब्लिक स्कूल कुसमी से फर्जी अंक सूची तैयार कर दिया गया है।
आबिद अंसारी द्वारा कक्षा 8 वीं का एक अंकसूची वर्ष 2015 - 16 में क्लास टीचर के रूप में स्वयं हस्ताक्षर किया गया है। जबकि वर्ष 2015 - 16 में आबिद की उम्र मात्र 13 वर्ष थी।बीएमओ कार्यालय शंकरगढ़ में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर शिवनारायण रवि एवं पूर्व में गिरफ्तार आगंडबाड़ी सहायिका सुशीला सिंह के पति उमाशंकर भी फर्जी अंकसूची तैयार करने में पाए गए हैं। फर्जी अंकसूची तैयार कर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति मामले में एक बड़ा गिरोह कार्य कर रहा था। पुलिस द्वारा शीघ्र इस मामले में खुलासा किया जायेगा।
*आज गिरफ्तार 04 आरोपियों में से 3 को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।वहीं चौथा आरोपी आबिद अंसारी को आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में प्राप्त किया गया है।*


0 Comments