हिंडालको बॉक्साइट कंपनी सामरी पाठ में चलने वाली ट्रक की ठोकर से एक महिला की दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

हिंडालको बॉक्साइट कंपनी सामरी पाठ में त्रिलोक माइनिंग रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चलने वाली ट्रक क्रमांक के टक्कर से एक महिला की गजाधरपुर जाम टोली घाट में दर्दनाक तरीके से मौके पर मृत्यु हो गई,मृतक सविता पति संजय उम्र लगभग 30 वर्ष अपने घर ग्राम पंचायत जमीरा के डूमरपाठ से अपने पति संजय के साथ पांच महीने के मासूम बच्चे के साथ अपने ही बाइक से कुसमी आ रहे थे जिन्हें जामटोली घाट के समीप ट्रक क्रमांक CG15 DM6241 कुसमी से आ रही थी जाम टोली घाट में बाइक को टक्कर मार दी ,जिससे पीछे बैठी महिला गिर गई व ट्रक के पिछले दो टायर के लपेटे में आ गई , जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई ,मासूम बच्चे के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में मामूली छोट आई हैं वहीं पति संजय को भी हल्की चोटें आई है । 

मासूम बच्चे व पति संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया ,व पत्नी सविता को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर डॉक्टर के द्वारा जांच किया गया जहां सबिता को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । वर्तमान में दिन दहाड़े 2 बजे इस घटना के घटित होने से मृतक के परिवार सहित आस पास के लोग काफी दुखी नजर आए ,तथा समाचार के माध्यम से सभी बॉक्साइट से भरी परिवहन को धीमी गति से चलाने हेतु प्रशासन से अपील की गई है जिससे इस प्रकार की घटना घटित न हो पाए ,वर्तमान में इस प्रकार की घटना घटित होने पर मृतक के परिवार जन सहित आस पास के इलाके में शोक का माहौल छाया हुआ है ।


Post a Comment

0 Comments