राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
एसडीएम व तहसीलदार द्वारा परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की कि गई जांच, 116 प्रतिभागियों हुए परीक्षा में सम्मिलित दिखाया उत्साह।
26 जनवरी वर्ष 2026 गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23/1/26 को स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सेमरा में विकासखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह निबंध प्रतियोगिता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी के मार्गदर्शन एवं निगरानी में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया ।
*अधिकारियों ने बढ़ाया परीक्षार्थियों का मनोबल*
आज के इस निबंध प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करुण डहरिया , सामरी तहसीलदार पारस शर्मा द्वारा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
कुसमी एस डी एम करुण डहरिया एवं सामरी तहसीलदार द्वारा इस परीक्षा व्यवस्था की जायजा लेते हुए बच्चों के बीच जाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया । प्रशासनिक अधिकारियों को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं बेहद प्रसन्न एवं उत्साहित होते हुए नजर आए।
यह परीक्षा दो वर्गों में सम्पन्न कराई गई इस परीक्षा में कुल 116 प्रतिभागी हुए शामिल हुए ।
प्रथम वर्ग: इसमें कक्षा 10वीं से 12वीं तक के 80 बच्चे सम्मिलित हुए।
द्वितीय वर्ग: इसमें महाविद्यालय एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रकार कुल 116 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया। पूरी परीक्षा के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदकुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर परीक्षा को सुव्यस्थित ढंग से संपन्न कराया।
*गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि करेंगे इन्हें सम्मानित*
प्रतियोगिता के परिणाम 26 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। दोनों ही वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।





0 Comments