कुसमी विकासखंड के बस स्टैंड कुसमी में किया गया विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर।

विकासखंड कुसमी के बस स्टैंड में कल दिनांक 22/1/26 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर विशाल हिन्दू सम्मेलन सह श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया।

इस रथ यात्रा के साथ ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए बस स्टैंड कुसमी से कुसमी थाना परिसर में विराजमान श्री राम जानकी एवं हनुमान मंदिर में रैली जुलुश के साथ हजारों की संख्या में पहुंच कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात शीतला मंदिर होकर कुसमी बस स्टैंड में आकर कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम जानकी एवं हनुमान सहित की पूजा अर्चना करते हुए, परम पूज्य गहीरा गुरु महाराज एवं माता पूर्णिमा , स्वामी विवेकानंद , भारत माता की छाया चित्र पर पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

आज के इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता मंदिर अर्चक पुरोहित मध्य भारत चंद्रशेखर वर्मा व जनजाति गौरव समाज के अध्यक्ष इंदर भगत रहे। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रांत सह प्रचारक नारायण नामदेव जिला संघचालक मनोज गुप्ता व स्वामी रामानंद सरस्वती के मुख्य आतिथ्य में यह सम्पन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता बैगा समाज कुसमी के राजेश प्रजापति द्वारा की गई , कार्यक्रम की शुभारंभ में मुख्यातिथियों व वक्ताओं ने भारत माता व श्री रामजी बिरसा मुंडा, स्वामी विवेकानंद, गहिरा गुरु व शिवाजी के छाया चित्र की पूजा कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई इस दौरान सभी अतिथियों का साल व श्रीफल देकर आयोजन समिति ने स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में विभाग कार्यवाह सहदेव भगत ने स्वागत भाषण देकर दूर दर्ज से आए ग्रामीणों का स्वागत किया ,जिसके पश्चात मुख्यवक्ता इंदर भगत ने अपना उद्बोधन दिया उन्होंने जनजाति समाज की ऐतिहासिक आर्थिक ओर सामाजिक योगदान विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।

उन्होंने भारतवर्ष के विकाश और उसके प्रगति के लिए जनजाति समाज के गौरव की विस्तृत रूप से प्रस्तुति पेश किए उन्होंने जनजाति समाज के गौरव के सपूत गहिरा गुरु विरसा मुंडा, राजमोहिनी देवी लागुड - बिगुड सहित थीथिर के प्रेषक प्रसंगों को ग्रामीणों के समक्ष रखे। वहीं दूसरे मुख्यवक्ता चंद्रशेखर वर्मा ने वर्तमान समय में हिन्दू समाज की एकता पर जोर दिया उन्होंने कहा हिन्दू को सिर्फ हिन्दू बनके रहने की जरूरत है न कि जाति और उपजाति में बांटने की , उन्होंने सामाजिक समस्याओं को दूर करने व अब के युवा समाज को अपनी संस्कृति व संस्कारों से बांधने का काम उद्बोधन में किया गया ।

 इनके द्वारा धर्मांतरित हो रहे लोगों को बचाने के लिए समाज को सजग होने को आमजन को कहा गया साथ ही भारत को समर्थ बनाने के लिए हिन्दूवो को संगठित होने पर जोर डाला और समाज को अपनी जड़ों पर जोर डालने सहित सांस्कृतिक गौरव को वापिस लाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष का उल्लेख करते हुए स्वयंसेवकों और समाज के उत्तरदायित्वपर भी चर्चा की। संघ का उद्देश्य केवल संगठन बनना नहीं बल्कि संपूर्ण समाज को एक माला में लाकर संगठित करना है।वहीं आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के समापन में मंडल पालक विशाल गुप्ता ने मंच पर सभी दूर दराज से आए ग्रामीणों, मुख्य अतिथियों,स्वयंसेवकों, अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया। 

आज के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज जनपद अध्यक्ष बसंती भगत उपाध्यक्ष अशोक सोनी संजय जायसवाल,अंकुश सिंह, हुमंत सिंह ,केदार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह पैकरा, मंडल पालक अमर गुप्ता, शशि टोप्पो, राकेश भारती ,अर्जुन यादव, बालेश्वर नायक,कृष्ण मुरारी सोनी,  रामानंद यादव, दीपक गुप्ता,रमेश गुप्ता ,विकास गुप्ता , संतोष गुप्ता,विजय गुप्ता ,राजेश्वर गुप्ता,मनी यादव, जगन्नाथ यादव ,भोला यादव ,राजेश्वर यादव ,पारस पाल सुर्यकांत तिवारी पंकज रामभक्त जतिन साहू सहित समाज प्रमुख, पंथ प्रमुख सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।

श्री राम रथ यात्रा।

विशाल हिन्दू सम्मेलन के पहले श्री राम रथ यात्रा निकली गई। बाबा चौक से शुरू हुई यात्रा बस स्टैंड कुसमी होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची जहां श्री राम जी की आरती हुई जिसके पश्चात शीतला माता मंदिर होते हुए रथ यात्रा पुनः कार्यक्रम स्थल बस स्टैंड प्रांगण में पहुंची इस दौरान श्री राम सीता लक्ष्मण व हनुमान की झाकी रथ में निकली गई थी। ढाक बजा व पटाखों के गर्जन के साथ रथ चल रही थी इस दौरान भक्तों के जय श्रीराम के नारे ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया नगर को कार्यक्रम दिवस की पूर्व ही भगवा ध्वज ओर तोरण से पूर्ण रूप से भगवामय आयोजन समिति ने कर दिया था।

Post a Comment

0 Comments