राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला के छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा से लगे ओरसा पाठ के समीप स्कूल बस पलटने से हुई दुर्घटना में लगभग 10 व्यक्तियों की जान चली गई, वही लगभग 40 व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने पर कुछ व्यक्तियों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनका इलाज किया जा रहा है ।
इस घटना की खबर सुनने के बाद आज सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा जिला अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों का हाल चाल पूछते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उपस्थित डॉक्टर को अच्छे तरीके से इलाज करने की सलाह देते हुए इतनी बड़ी हुई इस बस दुर्घटना के प्रति दुःख जताते हुए मृतक परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उस परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की गई ।
10 मृतक परिवार को 5 /5 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50/50 हजार रुपए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणा ।
छत्तीसगढ़ /झारखंड राज्य सीमा में हुई इस दर्दनाक बस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा 10 मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुःख की घड़ी में प्रत्येक मृतक परिवार को 5 /5 लाख रुपए एवं घायल व्यक्तियों को 50 /50 हजार रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा गई है , जिसपर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा मृतक परिवार एवं दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों को यह सहायता राशि प्रदान करने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार को धन्यवाद देते हुए जरूरत पड़ने पर हर समय हर संभव तरीके से सहायता करने की बात उदेश्वरी पैकरा द्वारा कही गई ।






0 Comments