कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा सामरी में अवैध रूप से किए गए 200 बोरी धान के भंडारण को किया गया जप्त ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।

कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा सामरी हाई स्कूल मैदान के पीछे झारखंड से लाए गए अवैध रूप से 200 बोरी धान भंडारण को मौके पर जाकर जप्त किया गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी अनुविभाग के अंतर्गत सामरी तहसील स्थित शासकीय स्कूल के बाउंड्री वॉल के बाहर खलिहान में झारखंड से 200 बोरी अवैध रूप से लाए गए धान को पुआल एवं तिरपाल से छुपाकर ढाके धान के भंडारण को जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही की गई, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सामरी निवासी विंदेश्वर यादव पिता अयोध्या यादव से यह धान जप्त की गई है|

इस प्रकार से अवैध रूप से झारखंड से लाए जाने वाले धान पर कोचिया सहित धान बिक्री करने वाले बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है , जिससे लाख कोशिश करने के बाद भी कुसमी एस डी एम करुण डहरिया के निर्देशानुसार बिचौलिए इस बार अवैध रूप से धान बिक्री नहीं कर पा रहे है , इस प्रकार से की गई धान जप्त की कार्यवाही से क्षेत्र में जहां किसानों को लाभ मिल रहा है वही अवैध रूप से धान बिक्री करने वाले बिचौलियों के मंसूबे पर पानी फिरते हुए नजर आ रहा हैं|

Post a Comment

0 Comments