राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी विकासखंड अंतर्गत कोरंधा थाना प्रभारी के पद पर विगत लगातार डेह वर्षों से कोरंधा थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ विरासत कुजूर अपनी सेवाएं देते आ रहे है , वर्तमान समय में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार विरासत कुजूर को थाना प्रभारी कुसमी के पद पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है , उम्मीद है कि विरासत कुजूर कुसमी क्षेत्र की जनता की सेवा करने में हमेशा की तरह अपना स्थान सर्वोपरि बनाए रखेंगे ।
0 Comments