राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की मुख्य आतिथ्य एवं सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की अति विशिष्ट आतिथ्य में कुसमी नगर पंचायत के पुष्प वाटिका प्रांगण जशपुर रोड गलफुल्ला नदी के पास 74 लाख 74 हजार की लागत से वन रहे सामुदायिक मांगलिक भवन का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया ।
आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो को गलफुल्ला नदी के पास से पुष्प माला से स्वागत करते हुए बाजे गाजे के साथ पुष्प वाटिका ले जाया गया । जहां पूजा अर्चना करने के पश्चात मंच में बिराजमान होने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई , जहां मुख्य आतिथ्य चिंतामणि महाराज सरगुजा सांसद एवं अति विशिष्ट अतिथि सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल सहित सभी उपस्थित मंचासिन अतिथियों का नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बारी बारी से पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सामरी विधायक सहित सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा पुष्प वाटिका को सजाने एवं संवारने के लिए पैसे का किसी भी प्रकार की कमी नहीं होंगी ऐसा आश्वाशन दिया गया , इस सामुदायिक मांगलिक भवन को अच्छे से बना कर यहां के इस पुष्प वाटिका को एक अच्छे तरीके से सर्व सुविधायुक्त पुष्प वाटिका बनाने की बात कही गई , साथ ही नगर पंचायत कुसमी में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत द्वारा डी एम एफ मद से नगर के मुख्य स्थानो पर 3 हाई मास्क लगवाने की मांग रखी गई , वही सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा ऊपर कुसमी शिव मंदिर के पास भी सौंदर्यीकरण कराने की बात कही गई । सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि इस क्षेत्र से जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, सरगुजा सांसद चिंतामणि सिंह मै स्वयं हूं इस क्षेत्र में विकास कार्य हेतु किसी भी प्रकार की राशि की कभी कमी नहीं होंगी , ऐसा मै आप सभी को विश्वाश दिलाता हूं । आप हम सभी को मिलकर इस कुसमी नगर पंचायत को सजाना संवारना है ।




0 Comments