बिजली बिल के दर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी में किया गया धरना प्रदर्शन।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज कुसमी विकासखंड अंतर्गत बलरामपुर जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट गैर बढ़ोतरी बिजली दर 25 पैसा प्रति यूनिट साथ ही कृषक के खेती किसानी में खपत होने वाले बिजली दर में 50 पैसा प्रति यूनिट के दर से बिजली दर की बढ़ोतरी की गई है जिससे पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम जनता काफी परेशान है , साथ ही आज कल खेती किसानी के समय में किसानों को सोसायटी द्वारा खाद बीज नहीं दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र के कृषक काफी परेशान है |

इन सभी बातों को लेकर जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव के नेतृत्व में कुसमी नगर पंचायत में रैली जुलूस धरना प्रदर्शन करते हुए कुसमी विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया, जहां इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी सहित कुसमी ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित होकर नायब तहसीलदार पारस शर्मा को महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बलरामपुर जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से चर्चा दौरान बताया गया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए बिजली दर में बढ़ोतरी , बलरामपुर जिला सहित पूरे प्रदेश में सड़क का खस्ता हाल, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैंक कुसमी/शंकरगढ़ में फर्जी तरीके से किसानों के खाते में कई करोड़ो रुपए का लोन सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार से आम जनता सहित कृषक एवं व्यापारी वर्ग काफी नाराज है , आने वाले समय में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में जनता के सहयोग से बनेगी , कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के खाते में फर्जी तरीके से जो लोन दिख रहा है उसे माफ करते हुए सभी समस्याओं को हल करते हुए प्रदेश में , बिजली की दर , सड़क व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त किया जाएगा , जिससे आम जनता को अधिकारी /कर्मचारी वर्ग सहित किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके ।

आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत,जिला महासचिव अरुण गुप्ता , श्रवण गुप्ता , जावेद रहमानी , खसरु बुनकर , संतोष इंदिवार, दीपक बुनकर,विजय गुप्ता , पूर्णिमा सेमरिया, वेदांत भारती,मो मुदस्सिर, सहित काफी संख्या में कांग्रेस कमेटी कुसमी के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा काफी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था देखने को मिली।

Post a Comment

0 Comments