राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी / बलरामपुर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी से कोरधा मार्ग में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 5 मवेशियों को एक स्कॉर्पियो में पीछे एवं बीच का सीट खोलकर मवेशियों को जबरजस्त भरकर बूचड़खाना ले जा रहे थे , तभी कुसमी थाना से महज 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुसमी थाना अंतर्गत रातासिली पंचायत के पास मुख्य मार्ग में रात्रि के समय मिट्टी कीचड़ सड़क में स्कॉर्पियो फस जाने के अज्ञात मवेशी तस्कर करने व्यक्तियों द्वारा बिना नंबर प्लेट का स्कॉर्पियो को छोड़कर मौका से फरार हो गए ।
जिसकी जानकारी कुसमी पुलिस को प्राप्त होने पर मौका में कुसमी पुलिस पहुंचकर एक स्कॉर्पियो में 5 मवेशियों को जबरजस्त भर कर ले जाने वाले मवेशी को वाहन से खाली कराकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है|
स्कॉर्पियो वाहन में जबरजस्ती 5 बड़े बड़े मवेशी से भरकर ले जाने के कारण 2 मवेशी का स्कॉर्पियो के अंदर ही मौत हो चुकी है ,एक मवेशी की हालत काफी खराब है , 5 मवेशी में से 2 गाय एवं 3 बैल है ।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मार्ग से हमेशा अज्ञात मवेशी तस्कर चोरी कर बूचड़खाना ले जाने वाले चोर काफी सक्रिय है ,



0 Comments