कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ आदिवासी सुदूर अंचल के डॉक्टर ग्रामीण अंचल में सेवा देने के वजाय जिला में दे रहे है अपनी सेवाएं ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।

बलरामपुर जिला के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आदिवासी सुदूर अंचल ग्राम पंचायत सबाग, भूलसीकला, चांदो, सामरी , कुसमी , एवं मदगुरी, में पदस्थ एम बी बी एस डॉक्टर की नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी सुदूर अंचल में ग्रामीण जनता की मांग पर शासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है , जिसमें से लगभग 4/5 स्वास्थ्य केंद्र में तो 2 वर्ष की अवधि तक अनुबंध के साथ शासन के आदेशानुसार भी कुछ डॉक्टरों की पद स्थापना इन ग्रामीण इलाकों में की गई है, जिसके तहत अनुबंध के आधार पर नव नियुक्त डॉक्टर को पदस्थापना होने के स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना ही नहीं है , मगर शासन की नियमों को ताक पर रखते हुए बलरामपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सहित सुदूर आदिवासी अंचल में पदस्थ एम बी बी एस डॉक्टर को बलरामपुर जिला में लगभग 2 वर्ष 1वर्ष 6 माह सहित 01 माह से डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही है , जिसके चलते बहुत से सुदूर आदिवासी अंचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम बी बी एस डॉक्टर सिर्फ कागज में नियुक्ति होने तक का काम हो गया है |

कुछ लोगों का कहना है कि अच्छी पहुंच रखने वाले डॉक्टर आदिवासी सुदूर ग्रामीण अंचल में ज्वाइनिंग करने के कुछ ही दिन बाद बलरामपुर जिला में ,राजपुर में अपनी अपनी संलग्नीकरण करवा लिए है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण जनता एम बी बी एस के जगह पर आर एम ए एवं स्टॉप नर्स से इलाज कराने पर मजबूर है ।

आदिवासी सुदूर अंचल में बहुत से ऐसे मरीज है जो कि एम बी बी एस डॉक्टर के अभाव में विकासखंड से 40 से 50 किलोमीटर सबाग जैसे दूरस्थ आदिवासी अंचल से इलाज कराने हेतु कुसमी आना पड़ता है सबाग एवं भूलसीकला ग्राम पंचायत के अगल बगल काफी पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग निवास करते है , दूरस्थ पहाड़ी अंचल में कोरवा , जनजाति सहित आदिवासी समुदाय सहित अन्य समुदाय के गरीब जनता निवास करते है जिनके पास इलाज कराने हेतु पैसा नहीं रहता है व्यक्तियों का सही तरीके से समय पर इलाज नहीं होने से उनकी बीमारी बढ़ती जाती है , जिससे डॉक्टर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहने के कारण गंभीर बीमारियों से जूझते हुए गरीब व्यक्ति का पैसे के अभाव में कुसमी या जिला में इलाज कराने हेतु समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण मौत तक हो जाती है ।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूलसीकला , सबाग,चांदो,सामरी, एवं मदगुरी, जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एम बी बी एस डॉक्टर की नियुक्ति ग्रामीण जनता की मांग पर लगभग 1 वर्ष पहले से ही कर दी गई है , तथा इन सभी डॉक्टरों का वेतन भी कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत से दी प्रतिमाह भुगतान किया जाता है , मगर प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारी के आदेश से दूरस्थ आदिवासी अंचल में सेवा देने वाले लगभग 4/5डॉक्टर को राजपुर , बलरामपुर जिला में लगभग 2 वर्ष, 1वर्ष , 8 माह, 6 माह से सेवाएं ली जा रही है , ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में पहले जैसी ही स्थिति अभी भी बनी हुई है , जिसका जिम्मेदार कौन है , यह सोचने की विषय है , ऊंची पहुंच रखने वाले डॉक्टर अपना सिफारिश करवाकर , विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से मिलकर अपनी संलग्नीकरण जिला एवं राजपुर जैसे नगर पंचायत स्थानों में संलग्नीकरण करवा लेते है , ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या पूर्ववत की तरह अभी भी बनी हुई है , समाचार के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी सुदूर अंचल ग्रामीण क्षेत्र की जनता बलरामपुर कलेक्टर , सांसद चिंतामणि महाराज एवं सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो से इस क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर को तत्काल पुनः उनकी पदस्थापना वाले स्थान पर भेजने की मांग की है , जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान समय पर हो सके , एम बी बी एस डॉक्टर के नहीं रहने के कारण इलाज के अभाव में किसी गरीब व्यक्ति की मृत्यु न पाए ।

* बी एम ओ सतीश पैकरा कुसमी ।

इस संबंध में विकासखंड कुसमी के बी एम ओ सतीश पैकरा से जानकारी पूछे जाने पर मीडिया से चर्चा दौरान बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुसमी सामुदायिक केंद्र के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी जगह एम बी बी एस डॉक्टर की नियुक्ति दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में कर दी गई है , मगर वरिष्ठ अधिकारीयो के आदेशानुसार राजपुर, बलरामपुर जिला में यहां पर पदस्थ डॉक्टर की सेवाएं ली जा रही है , जबकि सभी डॉक्टरों की वेतन कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतिमाह दी जा रही है ।

* सी एम एच ओ बसंत सिंह जिला बलरामपुर।

इस संबंध में सी एम एच ओ बलरामपुर बसंत सिंह से फोन पर मीडिया से हुई चर्चा दौरान बताया गया कि वर्तमान में जिला में एवं अन्य जगह एम बी बी बी एस डॉक्टर की कमी थी , जिसके चलते इन सभी डॉक्टरों की ड्यूटी बलरामपुर जिला सहित कुसमी से अन्य जगह पर लगाई गई है , जल्द ही इन्हें जहां जहां इनकी नियुक्ति ही उन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments