राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी में आज जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस चैंपियनशिप के लिए जिला टीम के चयन हेतु किया गया था।ब्लाँक चेस कमीटी कुसमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बलरामपुर, सरगुजा और सुरजपुर जिले के 35 खिलाड़ियो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे |
*ओपन वर्ग - विजेता सौरभ पाटले
* उप विजेता- आदर्श वर्मा
*तृतीय -आर्यन राज डाँगरे
*और चतुर्थ स्थान पर पार्थ गुप्ता रहे।
*वहीं महिला वर्ग में नव्या सिंह विजेता रही।
*अण्डर 17 आयु वर्ग में विकास रजक
*अण्डर 15 आयु वर्ग मे सानिध्य गुप्ता
*अण्डर 13 आयु वर्ग में सहेज सिंह
*अण्डर 11 आयु वर्ग में पार्थ मण्डल
*एवं अण्डर 09 आयु वर्ग में अक्षत राज डाँगरे प्रथम स्थान पर रहे।
* पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि राजेन्द्र भगत नगर पँचायत अध्यक्ष और विशिष्ठ अतिथि आनन्द जायसवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं छ ग प्रदेश शतरँज संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार वैष्णव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष हरीष मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार,ट्राफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रदीप मण्डल और सह निर्णायक चन्द्र शेखर राठौर ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। सीनियर नेशनल आर्बिटर प्रदीप मण्डल और नेशनल आर्बिटर चन्द्रशेखर राठौर को उनके आर्बिटर एक्जाम में सफल होने के लिये भी ब्लाँक चेस कमीटी द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि राजेन्द्र भगत ने आयोजन की सराहना की और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने शतरंज खेल को जिले में प्रसारित करने हेतु शतरंज संघ को कार्यालय उपलब्ध कराने की घोषणा की। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने जिले के आर्बिटर्स के बेहतर कार्यों को देखते हुए लेटेस्ट साफ्टवेयर उपलब्ध कराने, और हर ब्लाँक में इस स्तर के कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। सभा का संचालन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अविनाश मिश्रा ने किया।



0 Comments