राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड के तहत सेरंगदाग बॉक्साइट माइंस में कृषि भूमि पर मेसर्स बालाजी टाइल्स एंड मार्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना व्यपर्वतन के वाणिज्यिक प्रयोग किया जा रहा था , जिसकी सूचना मिलने पर कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा सामरी तहसीलदार को निर्देश देते हुए मौके पर पहुंच कर वैध रूप से दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर कांटा घर सहित अन्य कक्ष को सील कर दिया गया जहां मौके पर देखा गया कि सेरंगदाग लीज एरिया में बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बॉक्साइट माइनिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठेकेदारी प्रथा से वेदा मिनरल्स एंड रिसोर्सेस कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। जहाँ ग्राम पंचायत जमीरा अंतर्गत ग्राम केरापाठ में स्थित बॉक्साइट ट्रकों के नाप-तौल कांटा घर को कुसमी एसडीएम करूण कुमार डहरिया के निर्देशानुसार आज दिनांक 31/5/25 शनिवार को राजस्व टीम के साथ जाकर मौके पर वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर काटा घर को सील बंद कार्यवाही की गई ।
इस सेरंगदाग बॉक्साइट माइंस स्थल पर पहुंचने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पाया गया कि बलरामपुर जिला कुसमी राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत तहसील सामरी के ग्राम पंचायत जमीरा, हल्का पटवारी 08, राजस्व निरिक्षक सामरी में स्थित मनीष कुमार कोल, पति मंगल कोल जाती कोल ग्राम धनपुरी अनूपपुर मध्यप्रदेश के खसरा न. 844 करीब साढ़े तीन एकड़ की भूमि के हिस्से के जमीन में बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड लीज एरिया सेरंगदाग के द्वारा ग्राम केरापाठ में बॉक्साइट ट्रकों के नाप-तौल के लिए कांटा घर तैयार कराया गया हैं. जहां ठेकेदार वेदा मिनरल्स एंड रिसोर्सेस के द्वारा ट्रकों में बॉक्साइट लोड कर लगभग मार्च माह वर्ष 2025 से करीब तीन महीने से उक्त स्थान पर स्थापित कांटा में बॉक्साइट ट्रकों को नाप-तोल कर बॉक्साइट का परिवहन किया जा रहा था.
जहां आज शनिवार को अचानक कुसमी एसडीएम राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम केरापाठ स्थित कांटा घर पहुंचकर बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से उक्त भूमि में वाणिज्यिक रूप से प्रयोग किए जाने के लिए व्यय परिवर्तन आदेश की अनुज्ञा सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मांग की गई इस दौरान किसी प्रकार का मौके पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कुसमी एस डी एम एसडीएम करुण डहरिया द्वारा तीन कक्ष को सीलबंद करने की कार्यवाही किया गया है. जिसमें कांटाघर, लैब व कार्यालय शामिल हैं। सील बंद की कार्यवाही के बाद खदान से निकलने वाले बॉक्साइट ट्रकों का परिवहन पूरी तरह से रुक गया है।
उक्त कार्यवाही होने के पश्चात कुसमी एसडीएम करूण डहरिया द्वारा मीडिया से बातचीत करते समय बताया कि यह भूमि राजस्व अभिलेखों में कृषि भूमि मद में दर्ज है. जबकि उक्त भूमि का प्रयोग वाणिज्यिक रूप से किया जा रहा है। उसके संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा न ही व्यपर्वतन आदेश किया गया है और न ही अनुज्ञा प्राप्त की गई है। बिना व्यपर्वतन के वाणिज्यिक रूप में प्रयोग किए जाने के कारण शासन को काफी वित्तीय क्षति हो रही थी. जिसके संबंध में मेरे द्वारा जांच किया गया तथा मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आगामी जांच की कार्यवाही तक कांटा घर सहित अन्य कक्ष को सील बंद किया गया है।
वहीं इस मामले में बालाजी मार्बल एंड टाईल्स प्राइवेट लिमिटेड के सेरंगदाग में उपस्थित कर्मचारियों से उक्त विषय में इस प्रकार की कार्यवाही किए जाने के संबंध में पूछा गया तो वह चुप्पी साधे हुए फोन पर स्वयं को व्यस्त नजर आ रहे थे ,इसके बाद उक्त फर्म के ऑनर प्रदीप मित्तल से सील बंद कार्यवाही के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं चेन्नई आया हुआ हूं, मेरे मैनेजर इस बारे में बता देंगे, मुझे इस बारे में पता नहीं है । इस प्रकार की बात करते हुए किसी भी प्रकार की कोई ठोस किसी भी तरह की जानकारी नहीं बताई गई ।






0 Comments