राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा अपने एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम भेंट मुलाकात के तहत सामरी क्षेत्र के दुरस्थ अंचल लक्ष्मणपुर, बेतपानी, टाटीझरिया, गजाधरपुर,में पहुंच कर ग्रामीण जनता से उनका हाल चाल पूछते हुए केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्वीकृत किए गए प्रधान मंत्री आवास,एवं महतारी वंदन योजना सहित अन्य प्रकार से जनता को लाभान्वित किए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए शासन द्वारा दी गई स्वीकृत आवास को जल्द से जल्द बनाने की बात कही गई , इसके बीच ग्रामीण जनता द्वारा सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा से ग्राम पंचायत से संबंधित मूलभूत सुविधाओं के बारे में कई प्रकार की मांग रखी गई , जिस पर पहल करते हुए कुछ समस्या को मौके पर निराकरण करते हुए शेष समस्या को जल्द से जल्द निराकरण कराने की बात कही गई|
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा नवरात्र के अवसर पर कराए जा रहे 16 जोड़ी विवाह में शामिल होकर वर वधू को दी गई आशीर्वाद।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा नवरात्र के समय में सामरी में कराए जा रहे 16 जोड़ी विवाह में शामिल होकर वर /बधू को बधाई / आशीर्वाद देते हुए सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिए । जहां वर/बधू के साथ काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति के साथ साथ ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।
कुसमी आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बैंक में किसानों के बीच पहुंची सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ।
कुसमी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैंक कुसमी में किसानों एवं ग्रामीण जनता के बीच सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा पहुंच कर उनका हाल चाल पूछा , जहां उपस्थित किसान सहित ग्रामीण जनता द्वारा बैंक के प्रति अपनी परेशानियों को बताते हुए कहा गया कि कुछ दिन पहले हम सभी के खाता से बिना खाद एवं नगद राशि लिए बिना एक एक लाख रुपए खाता से आहरण कर लिया गया है , हम सभी लोग काफी परेशान है , जिसकी शिकायत बलरामपुर कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी को किया जा चुका है मगर अभी तक किसी भी प्रकार की राहत हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है|
साथ ही वर्तमान में पदस्थ इस बैंक के अधिकारी कर्मचारी एवं गार्ड के द्वारा हम सभी के खाते से जिस खाते में होल्ड लगा हुआ है खाता से होल्ड हटाने हेतु 2000 दो हजार रुपए लिया जा रहा है एवं ड्रावल फॉर्म देने में 20 से 50 रुपए गार्ड द्वारा हम लोगों से वसूली की जा रही है ।
इन सभी बातों को सुनते हुए सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा पूर्व में कुछ दिन पहले हुए किसान एवं ग्रामीण जनता के खाता से आहरण की गई राशि के बारे में उपस्थित किसान एवं ग्रामीण जनता को बताया गया कि इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी के पास हो चुकी है जिसका बैंक के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच चल रही है , जल्द ही इसका निराकरण हो जाने पर दोषी बैंक के अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करते हुए जांच पूर्ण होने के बाद आप सभी की खाता से लाखों रुपए आहरण की गई राशि का समाधान किया जाएगा ।
साथ ही वर्तमान समय में आप लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि खाता से होल्ड हटाने के लिए 2000, दो हजार रुपए की राशि इस बैंक के अधिकारी कर्मचारी द्वारा लिया जा रहा है तथा गार्ड के द्वारा ड्रावल फार्म देने पर 20 से 50 रुपए की राशि वसूली की जा रही है तो यह बिल्कुल गलत है , सभी उपस्थित किसान एवं खाताधारक के बीच बैंक के अधिकारी कर्मचारी को बुलाकर डाट फटकार लगाते हुए सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की शिकायत दुबारा हमारे पास न आए इसका विशेष रूप से ध्यान रखते हुए क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीण जनता का सभी कार्य समय पर करें ऐसी हिदायत बैंक के अधिकारी कर्मचारी को दी गई ।






0 Comments