बलरामपुर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष का प्रथम जन सभा कुसमी के ग्राम पंचायत त्रिपुरी में हुई सम्पन्न ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

 आज दिनांक 23/4/25 को बलरामपुर कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव नान बाबा का प्रथम भेंट मुलाकात दौरा कुसमी के ग्राम पंचायत त्रिपुरी में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सहित आम जनता के बीच सम्पन्न हुई । जिसमें सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव के प्रथम प्रवास के दौरान कुसमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 दर्रीपारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया ।तत्पश्चात ग्राम पंचायत त्रिपुरी में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

त्रिपुरी ग्राम पंचायत में आम जनसभा के दौरान उपस्थित ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुना गया, साथ ही नए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर कांग्रेस प्रवेश कराया गया। 

जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव द्वारा जन सभा को संबोधित करते हुए कहा गया की आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद है कि मैं आप लोगों के बीच में जिलाध्यक्ष के रूप में आज आप सभी के बीच उपस्थित होकर आप सभी का सेवा करने का अवसर मुझे मिल रहा हैं मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के सुख दुख में सदैव हमेशा खड़ा रहूंगा, साथ ही इनके द्वारा भाजपा की सरकार के बारे में कहते हुए कहा गया कि भाजपा की सरकार का कार्यकाल लगभग डेढ़ साल पूर्ण होने के बाद भी भाजपा सिर्फ सभी वर्गों के साथ वादा खिलाफी का कार्य कर रही है प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, महिलाओं और बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है किसानों के साथ अन्याय हो रहा हैं कुसमी एवं शंकरगढ में कई करोड़ रुपए का हेराफेरी किसानों के खाते से राशि निकाल कर वहां के कमचारियों एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया है मगर अभी तक गमन किए गए राशि का किसानों के खाते में समावेश नहीं कराया गया है जिससे इस क्षेत्र के किसान सहित आम जनता काफी परेशान है ,आप लोगों के साथ हम सभी कांग्रेस के लोग हमेशा खड़े है हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ काम करने की जरूरत है ।

आज के इस एक दिवसीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के बलरामपुर जिला के जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव,सहित मुख्य रूप से सामरी विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम , जिला कांग्रेस सचिव अरुण गुप्ता , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आईपी गुप्ता जनपद पंचायत सदस्य देवधन भगत , नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष विनोद राम , गोवर्धन भगत , वार्ड नंबर 8 के पार्षद वाहिद अली , वार्ड क्रमांक 11 से ललित निकुंज , पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 13 से बालेश्वर राम पूर्व एल्डरमैन जवाहीर लकड़ा , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया , विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर , उपाध्यक्ष मोदस्सीर इराकी , महासचिव वेदांत भारती , कांग्रेसी नेता जफर इकबाल , शीतल तिर्की , मंगेश पैकरा, युवा नेता नीरज अग्रवाल ,जसिंता लकड़ा , अनिमा लकड़ा, निकिता खलखो , सहित ग्राम पंचायत त्रिपुरी से जिलेश्वर भगत , प्रवीण कुमार, जीतू,जगू राम, किशन राम, गुलाब ठाकुर,खुमराज माधे राम,सरोज प्रसाद, दशरथ राम,पुनेन्द्र राम कतिका राम, संतोष,सियो,अगस्तु समर विजय,जलन राम,संतोष,विजय अमरसाय,अजीत,अर्जुन राम,रामप्रसाद, हीरासाय,अजीत रूपसाय,दयाशंकर,सुदामा,विनीता लकड़ा,निम्मी खाखा सहित काफी संख्या में आम जनता महिलाएं एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments