राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गजाधरपुर तूरीपानी प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन करते समय विद्यालय के बच्चों के थाली में मध्यान भोजन में पक्का हुआ छीन भिन्न अवस्था में छिपकली पाई गई , जिसे बच्ची वहां पर पदस्थ शिक्षक /शिक्षिका को बताते हुए अपने परिजन को बताई जिसकी खबर सुनकर तत्काल विद्यालय के सभी बच्चों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया , जहां दूसरी कक्षा की छात्रा कुमारी सोनाली पिता संतोष उम्र लगभग 8 वर्ष एवं उमेश पिता हरिलाल रजवार उम्र 10 वर्ष की हालत खराब होने पर उनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में किया जा रहा है , शेष सभी बच्चे वर्तमान समय में स्वस्थ्य है , कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव के बताने के अनुसार विद्यालय में कुल 110 बच्चे अध्ययनरत है जिसमें से 101बच्चे ही आज विद्यालय पहुंचे थे जिसमें में 70 बच्चे मध्यान भोजन कर लिए थे शेष 31 बच्चे मध्यान भोजन करने हेतु शेष बचे हुए थे|
मध्यान भोजन की इस खबर को सुनकर तत्काल कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नलदलाल गुप्ता , संकुल समन्वयक शशांक दुबे , जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक सोनी , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा, सहित विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिका एवं बच्चों के अभिवाभकगण मौजूद होकर बच्चों की अपनी देख रेख में इलाज कराने में सहयोग प्रदान किए ।
बी एम ओ मिथलेश पैकरा कुसमी ।
बी एम ओ मिथलेश पैकरा के बताये जाने के अनुसार वर्तमान में सभी बच्चे ठीक है दो बच्चों का तबियत खराब होने पर उनका इलाज जारी है ,ये बच्चे भी ठीक है ,किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी रामपथ यादव।
इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव द्वारा बताया गया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिलने की खबर सुनकर तत्काल सभी उपस्थित विद्यालय के बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया , जहां दो बच्चों का तबियत खराब होने पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है डॉक्टर के बताने के अनुसार सभी बच्चों का हालत अभी ठीक है ।
मध्यान भोजन बनाते समय ध्यान नहीं देने वाले रसोइया के ऊपर जो भी उचित कार्यवाही होंगी उसे की जाएगी ।





0 Comments