राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला अंतर्गत कुसमी विकासखंड के अंतर्गत बेनीपुर में गांव से भैंसों को हांककर ले जा रहे पांच तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,तथा इसकी सूचना कुसमी पुलिस थाना को दी। जिस पर सूचना मिलते ही कार्यवाही करते हुए कुसमी थाना मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने भैंसों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जिगनिया में ग्रामीणजन नदी में नहा रहे थे इस दौरान उन्हें किसी ने आकर बताया कि कुछ लोगों द्वारा बेनीपुर के सिमनाकला में चार भैंसों को हांककर कुछ व्यक्ति ले जा रहे है। इसकी सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां पांच व्यक्तियों द्वारा चार भैंसों को हांककर ले जा रहे थे , पूछताछ करने पर चारों ने अपना नाम सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू पिता फजल हक, इस्लामउद्दीन अंसारी पिता रहीम बक्स मिंया, इनायत अंसारी पिता अजमेर अंसारी, शेखर पैकरा पिता मग्जू पैकरा और जगदीश पैकरा पिता स्वजैना पैकरा बताया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुसमी थाना को दी गई , तथा तस्करों को पंचायत भवन के पास रोक कर रखे रहे ।
ग्रामीणों की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंच कर पांचों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होनें भैंसों को बूचड़खाने ले जाने की बात बतायी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 4,6,10 कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 11 दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से आज उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, आरक्षक धीरेन्द्र चंदेल का सराहनीय योगदान रहा।



0 Comments