राकेश भारती/ प्रधान संपादक
CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत कुसमी से कोरंधा डामरीकरण , नाली, पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है , जिसे देखने वाला विभाग का जिम्मेदार अधिकारी मौन तरीक़े से बैठ कर चुप्पी साधे हुए है ।
डामरीकरण सड़क निर्माण के इस कार्य में पुराने डामरीकरण सड़क निर्माण को जी एस बी कार्य करने से पहले पुराने डामरीकरण को खोदकर दूसरे जगह रखा जाता है ,जिससे नए डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य को पुराने डामरीकरण को खोदकर दूसरे जगह हटाने के बाद नया जी एस बी करने के बाद नए तरीके से डामरीकरण किया जा सके , जिससे डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य को मजबूती से बनाया जा सके। मगर बिना पुराने डामरीकरण सड़क को खोद कर हटाए बिना ही सभी नियमों को ताक पर रखते हुए पुराने समय का किया हुआ डामरीकरण सड़क निर्माण के ऊपर ही जी एस बी कार्य करते हुए डामरीकरण किया जा रहा है , जिसे इस सड़क निर्माण कार्य में ठिकेदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन तरीके से मनमानी ढंग से इस सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।जिससे सड़क का सी बी आर बिना टेस्ट कराए ही खराब सी बी आर में ही डामरीकरण का निर्माण कार्य ठिकेदार द्वारा कराया जा रहा है ।विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कभी भी इस सड़क निर्माण कार्य को खुदवाकर देखने पर यह पता चल जाएगा कि पुराने डामरीकरण किए गए सड़क निर्माण के ऊपर जी एस बी करते हुए नया डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है ।वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कभी भी जांच करते हुए इस सड़क को देखा जा सकता है , साथ ही इस सड़क निर्माण कार्य में कई जगह पुलिया ,एवं नाली का निर्माण ठिकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसमें बिना क्यूब टेस्टिंग के बिना ही पुलिया नाली का निर्माण कराया जा रहा है, पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य में समयानुसार पानी से तराई नहीं किया जा रहा है , जिससे भविष्य में जल्द ही पुलिया एवं नाली टूटने की उम्मीद जताई जा रही है ।
समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद भी इस प्रकार से मनमानी तरीके से गुणवताविहीन स्तर का कार्य करने वाले ठिकेदार के ऊपर किसी भी प्रकार से उचित तरीके से जांच नहीं होने के कारण ठिकेदार का हौसला काफी बुलंद है , 45 करोड़ की लागत से बन रहे इस डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य में इसी ठिकेदार के द्वारा ही कुसमी से जशपुर सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जहां कई जगह नाली का निर्माण एवं सड़क डामरीकरण का निर्माण कार्य करना अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है |
सब इंजीनियर विनय गुप्ता
इस संबंध में विभाग के सब इंजीनियर विनय गुप्ता से पूछे जाने पर बताया गया कि मेरे अनुसार से सही तरीके से कार्य किया जा रहा है , बीच सड़क का बिना खोदे ही उसी पर जी एस बी करते हुए डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य करने का इस्टीमेट में है इसलिए बीच का डामरीकरण को बिना खोदे ही पुराने डामरीकरण के ऊपर ही जी एस बी करके नया डामरीकरण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
पी डब्लू डी एस डी ओ ज्योतिष तिग्गा ।
इस संबंध में पी डब्लू डी एस डी ओ कुसमी ज्योतिष तिग्गा से मीडिया से फोन पर हुई चर्चा दौरान बताया गया कि मेरे समझ से सड़क के बीच का पुराने डामरीकरण को खोदकर हटाया गया है ,अगर नहीं हटाया गया है तो जांच करवाता हूं ।
कुसमी से कोरधा सड़क निर्माण कार्य में सड़क के बीच का पुराना डामरीकरण को हटाए बगैर ही ठिकेदार द्वारा किया जा रहा है नया डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य ।
कुसमी से कोरंधा डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य में ठिकेदार द्वारा पुराने डामरीकरण को बीच सड़क से दूसरे जगह हटाए बगैर ही उसी डामरीकरण को फिर से दुबारा सड़क में बिछाकर जी एस बी करके नया डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है , जो संभवतः गलत है , जिससे इस सड़क का सी बी आर खराब हो रहा है ।
सड़क निर्माण कार्य में क्यूब टेस्ट किए बिना ही कराया जाता है एजाक्स मशीन से गुणवताविहीन तरीके से सामग्री बनाकर नाली , पुलिया, तटबंध का निर्माण कार्य।
कुसमी से कोरंधा डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य में पुलिया , नाली , तटबंध निर्माण कार्य करते समय एजाक्स मशीन के माध्यम से बनाए गए सामग्री का क्यूब टेस्ट करने के बाद ही पुलिया ,नाली , एवं तटबंध का निर्माण कार्य किया जाता है मगर सभी नियमों को ताक पर रखकर अपनी मर्जी से बिना क्यूब टेस्ट किए बिना ही नाली , पुलिया,तटबंध निर्माण कार्य में गुणवताविहीन तरीके से सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ।
जिसे विभाग के सब इंजीनियर सहित वरिष्ठ अधिकारी निर्माण स्थल पर जाकर कभी देखते तक नहीं है , जिससे गुणवताविहीन तरीके से पुलिया , नाली, तटबंध का निर्माण ठिकेदार द्वारा मनमानी ढंग से कराया जा रहा है, पुलिया , नाली , तटबंध में पानी का तराई भी बहुत ही कम किया जा रहा है जिससे नाली ,पुलिया ,तटबंध कमजोर बनाया जा रहा है । साथ ही यू आकर का सरिया नाली ,तटबंध निर्माण कार्य में देने का प्रावधान है जिससे नाली , तटबंध लंबे समय तक मजबूती के साथ टीके रहे , मगर नाली ,तटबंध निर्माण कार्य में यू आकर के सरिया देने के वजाय एल आकर का सरिया का उपयोग किया जा रहा है , जिसे मौका पर कभी भी आकर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच किया जा सकता है ।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के आने की खबर सुनकर ठिकेदार के द्वारा सामग्री का मौके पर क्यूब टेस्ट करके उस दिन निर्माण कार्य किया जाता है शेष दिन मनमानी तरीके से सामग्री का उपयोग कर बिना वाइब्रेटर के निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे विभाग के अधिकारी निर्माण स्थल पर कभी देखने तक नहीं जा पाते है, शासन के द्वारा दिए गए 45 करोड़ की राशि का इस सड़क निर्माण कार्य में सही तरीके से उपयोग नहीं करते हुए गुणवताविहीन तरीके से डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य करते हुए नाली , पुलिया ,तटबंध का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस प्रकार से कुसमी से कोरंधा डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य में मनमानी तरीके से गुणवताविहीन कार्य करने वाले ठिकेदार के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए बलरामपुर कलेक्टर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से समाचार के माध्यम से इस सड़क का उच्य स्तरीय जांच कराते हुए गुणवत्ता के साथ इस सड़क में निर्माण कार्य कराने की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा की गई है , जिससे शासन द्वारा दी गई 45 करोड़ की राशि का सही प्रकार से डामरीकरण सहित नाली , पुलिया ,तटबंध एवं डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य कराया जा सके ।









0 Comments